नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आरटीआई के जरिए पीएम मोदी की डिग्री की जानकारी मांगी थी. यूनिवर्सिटी ने जानकारी के जेने से इनकार कर दिया। डीयू ने दूसरी बार खारिज की आरटीआई आरटीआई लगाने वाले इरशाद नाम के वकील ने इस बारे में कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के लिए आरटीआई लगाई थी. पहली अर्जी भी खारिज कर दी गयी और अब दूसरी बार भी कोई जवाब न देकर अर्जी खारिज कर दी गयी।