छुट्टियों से राहुल स्वदेश लौटे: प्रियंका पर होगा फैसला

sonia and rahulनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार देर रात छुट्टियों से वापस स्वदेश लौट आए हैं। वहीं यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी से सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए रजामंदी लेने की कोशिश की जा रही है। प्रियंका ने दिए सकारात्मक संकेत बताया जा रहा है कि कांग्रेस के यूपी प्रभारी बनाए गए सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी को यूपी में सक्रिय राजनीति में उतरने का प्रस्ताव दिया है। उनका दावा है कि अगर प्रियंका यूपी की कमान संभाल लें तो पार्टी को काफी फायदा होगा। इधर राहुल के मुख्य सलाहकार बने प्रशांत किशोर उर्फ पीके भी रायबरेली और अमेठी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात फीडबैक ले रहे हैं जबकि पहले माना जा रहा था कि पीके को यहां पर इन्ट्री नहीं मिलेगी। जानकारी के अनुसार यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने एक प्रस्ताव दिया है कि यूपी में प्रियंका को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया जाये। प्रियंका के आने से यूपी में पार्टी को जीवनदान तो मिलेगा ही साथ ही एक नयी ताकत के रूप में पार्टी भी उभर कर आयेगी। समझा जा रहा था कि राहुल गांधी के लौटने पर इस पर फैसला होगा।