पीएम के दौरे से पहले कानपुर में मिला 2000 डेटोनेटर

Narendra_Modi_कानपुर (आरएनएस)। शहर से करीब 500 मीटर दूर एक लावारिस सेंट्रो कार की डिक्की से 2000 पीस डेटोनेटर मिला है। इनका इस्तेमाल बड़े धमाकों में किया जाता है। यहां 7 दिन बाद 15 जुलाई को पीएम का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में इसे पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल एसएसपी शलभ माथुर ने इसकी जांच एटीएस को सौंप दी है। कानपुर शहर से केवल 500 मीटर दूर गंगा पुल के पास गुरुवार रात एक लावारिस सेंट्रो कार खड़ी थी। एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी। उसने पुलिस को सूचना दी। जहां यह कार खड़ी थी वहां से चकेरी थाना करीब डेढ़ किमी दूर है। पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से लावारिस सेंट्रो कार की जांच की तो उससे खतरे का अलार्म बजने लगा। कार की डिक्की खोली गई तो उससे 3 बोरा डेटोनेटर मिला। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया। तीनों बोरे में करीब 2000 पीस डेटोनेटर मिले।
चकेरी थाने के एसओ ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी शलभ माथुर सहित सभी आला अधिकारियों को दी।