आतंकवाद से समझौता नहीं करेगा भारत: राजनाथ सिंह

rajnath singhनई दिल्ली (आरएनएस)। ढाका आतंकी हमले के बाद भारतीय एजेंसियों के निशाने पर आए विवादित मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार ने सख्ती के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज साफ कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार समझौता नहीं करेगी। राजनाथ ने बताया कि ‘जाकिर नाइक के भाषणों को ध्यान में रखा गया है। इसको लेकर जरूरी आदेश दिया गया है।Ó राजनाथ ने कहा कि ‘जाकिर के बयानों की सीडी की जांच की जा रही है। जहां तक भारत सरकार का सवाल है तो हम आतंक के मुद्दे पर किसी भी तरह समझौता नहीं करेंगे।Ó बता दें गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कहा था कि जाकिर नाइक के भाषण आपत्तिजनक हैं और सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी।