खुफिया विभाग का एलर्ट: आईएस ने भारत पर हमले की तैयारी

Islamic_Stateनई दिल्ली। पिछले दिनों ढाका के एक कैफे में आतंकी हमले के बाद, इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) भारत को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया जिसके अनुसार आईएसआईएस भारत पर हमले शुरू करने के लिए एक मौका तलाश रहा है।
खुफिया जानकारी के मुताबिक जेएमबी से जुड़े लोग और बांग्लादेश के सबसे बड़ी इस्लामी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी की स्टूडेंट विंग के लोग आईएस के साथ जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े लोग दुनिया भर में सरकारों के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
गुलशन कैफे के सात हमलावरों में से ज्यादातर बांग्लादेश में कई महीनों से लापता थे। हाल ही में इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल का हैदराबाद में पर्दाफाश किया गया ये अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी है।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक सभी संदिग्ध 20 से 42 की आयु वर्ग के हैं जो कथित तौर पर हैदराबाद में शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम हमलों और अंधाधुंध गोलीबारी की साजिश रच रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी कथित तौर पर पूजा स्थलों, सूचना प्रौद्योगिकी कॉरीडोर और पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।