बुरहान के मारे जाने से घाटी में अशांति: 8 मरे

KASHMIR_BURHAN_PROTEST_श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिददीन के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में घाटी में हिंसा भड़क गई और प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में 8 लोग मारे गए, 50 लोग जख्मी हुए हैं। हिंसक भीड़ ने पांच भवनों में आग लगा दी, जिसमें तीन पुलिस प्रतिष्ठान हैं। इसके अलावा कुछ वाहनों में भी आग लगाई गई। कश्मीर के कई हिस्सों में कफ्र्यू की तरह निषेधाज्ञा लगाई गई है जहां पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित हैं और दक्षिण कश्मीर में मोबाइल टेलीफोनी सेवाएं बाधित हैं। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और कई जगह कफ्र्यू लगा दिया गया है।