बिजनेस डेस्क। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी फाक्सकॉन नवी मुंबई स्थित अपने नये कारखाने में मोबाइल फोन बनाने का काम अगले महीने शुरू कर सकती है। कंपनी का भारत में यह दूसरा कारखाना होगा। उल्लेखनीय है कि ताइवान की फाक्सकॉन एपल के लिए आईफोन व आईपैड भी बनाती है। महाराष्ट्र सरकार में प्रधान सचिव उद्योग अपूर्व चंद्रा ने बताया कि कंपनी शुरू में यहां मोबाइल बनाएगी लेकिन बाद में वह लैपटाप व कंप्यूटर भी बनाएगी। उन्होंने यहां कहा, फाक्सकॉन ने नवी मुंबई में परिसर किराये पर लिया है। उन्होंने दो लाख वर्गफुट जगह ली है जहां अपनी मोबाइल विनिर्माण इकाई लगाई है।