यूूपी बन सकता है चिकित्सा उपकरणों का हब: एसोचैम

 

aso

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत ने लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश वर्ष 2020 तक चिकित्सा उपकरण निर्माण के मामले में मुख्य केन्द्र के रूप में उभर सकता है, बशर्ते राज्य सरकार इस उद्योग को कर रियायत के रूप में प्रोत्साहन पैकेज उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा वर्तमान में देश के चिकित्सा उपकरण उद्योग पर नजर डालें तो यह मुख्य रूप से साजोसामान के आयात पर निर्भर करता है। यह इसी से जाहिर होता है कि चिकित्सा उपकरण बाजार में करीब 75 प्रतिशत हिस्सा आयातित औजारों का होता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पास खुद को इस क्षेत्र में उभारने का बेहतरीन अवसर है। यह प्रदेश अपने यहां ग्रीनफील्ड चिकित्सा उपकरण पार्क स्थापित करके राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये घरेलू उत्पादन क्षमताओं का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश चिकित्सा उपकरण निर्माण के क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित करने की क्षमता भी रखता है।