अंतर-राज्यीय परिषद की बैठक आज: मोदी करेंगे संवाद

modi bhopalनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर-राज्यीय परिषद की 11 वीं बैठक की आज अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री और सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासक एवं उपराज्यपाल की उपस्थिति रहेगी। इस बैठक में संघ प्रदेश दमण-दीव, दानह एवं लक्षद्वीप प्रशासक विक्रम देव दत्त भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री अंतर- राज्यीय परिषद के अध्यक्ष हैं। अंतर- राज्यीय परिषद की आज होने वाली बैठक में केन्द्र राज्य संबंधों पर पंछी आयोग की सिफारिशों पर विचार, प्रत्ऌयक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के तहत सब्सिडी प्रदान करने, लाभ एवं सार्वजनिक सेवाओं के लिए आधार का पहचानकर्ता के रूप में प्रयोग, अध्ऌययन के बेहतर परिणामों पर ध्यान देने के साथ स्कूली शिक्षा में सुधार, बेहतर प्रदर्शन को प्रोत्साहन देना एवं आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। गृह मंत्रालय के तहत अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय भी गृह मंत्री की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिषद की बैठकों का आयोजन करता है। वर्ष 2015 के दौरान सभी पांच क्षेत्रों पूर्वीं, केन्द्रीय उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों की परिषदों की बठैक क्रम के अनुसार आयोजित की गईं। इसके साथ ही पूर्वोत्तर परिषद(एनईसी) के सातों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक केन्ऌद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुईं थीं। चालू वर्ष के दौरान पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक झारखंड के रांची में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 जून, 2016 को आयोजित की गई थी। इन बैठकों के दौरान आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्रों , मूलभूत ढांचे, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित तथा अन्ऌय विकास से संबंधित विभिन्ऌन मुद्दों पर राजनाथ सिंह तथा संबंधित मुख्ऌयमंत्रियों और बैठकों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। अंतर-राज्यीय परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विधानसभा वाले सभी केन्ऌद्र शासित प्रदेश के मुख्ऌयमंत्री और बिना विधानसभा वाले केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासक, स्ऌथायी रूप से आमंत्रित सदस्ऌयों में छह केन्द्रीय मंत्री,11 केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री/ स्ऌवतंत्र प्रभार वाले मंत्री शामिल होते हैं। 6 केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, सुषमा स्ऌवराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और मनोहर पर्रिकर अंतर-राज्ऌयीय परिषद के सदस्ऌय हैं। केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, डी. वी. सदानंद गौड़ा, रामविलास पासवान, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, जुएल ओरांव, थावर चंद गहलोत, स्ऌमृति जुबिन ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण परिषद के स्ऌथायी आमंत्रित सदस्ऌय हैं।