विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा कल तक स्थगित

parliyament

नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के बीच संसद का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। विपक्ष पर जवाबी हमले के लिए सरकार ने एनडीए को एकजुट रखने की रणनीति बनाई है और किसी का इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया है। विपक्ष के भारी शोरशराबे के बाद राज्यसभा बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।राज्यसभा में कांग्रेस ने ललित मोदी का मामला जोर-शोर से उठाया, जिसके बाद कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही के शुरुआती मिनटों में ही कांग्रेस आक्रामक दिखी। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ललित मोदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मानवता के आधार पर ललित मोदी की मदद की और ललित मोदी ने दस्तावेज लेकर मौज-मस्ती की। उन्होंने पूछा कि जांच में ललित मोदी और संबंधित मंत्री शामिल क्यों नहीं है।
राज्यसभा के नेता अरुण जेटली ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा शुरू कीजिए, विदेश मंत्री तुरंत जवाब देंगी। इसके बावजूद हंगामा जारी रहा और स्पीकर को कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।