बिजनेस डेस्क। रघुराम राजन ने कहा कि उनके ऊपर आलोचकों ने जो आरोप लगाए हैं। वह सिर्फ बकवास है। अपने आलोचकों को आड़े हाथों लेते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने चुनौती दी कि कोई उनकी नीतियों पर सवाल उठाने से पहले ये बताए कि कैसे मुद्रास्फीति काफी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर ये आरोप कि सिर्फ महंगाई को काबू में लाने पर ही ध्यान केन्द्रित किया गया है ना कि आर्थिक वृद्धि पर ऐसी आलोचना सिर्फ बकवास है। राजन को अक्सर सरकार और उनकी नीतियों के आलोचक के तौर पर देखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक रिकवरी को लेकर काफी निराशा है।