नई दिल्ली। कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ पूरी संसद सोमवार को एकजुट दिखी। राज्यसभा में चर्चा के दौरान सभी राजनीतिक दल आतंक और अलगाव के खिलाफ कड़ाई से निपटने के मुद्दे पर सहमत थे। वैसे, कुछ दलों ने ताजा हालात से निपटने के तरीके पर सवाल उठाया और सुरक्षा बलों की ओर से जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग से बचने की सलाह दी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में आम जनता के साथ संवाद का सिलसिला शुरू करने का एलान करते हुए कहा कि यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि ताजा हालात पाक की नापाक साजिश का नतीजा है।