नई दिल्ली । इस साल मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा को नीट से बाहर रखने के अध्यादेश की जगह सरकार आज लोकसभा में दो बिल पेश करेगी। इस बिल को पारित करा 2016-17 के लिए आयोजित राज्यों के मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को नीट से छूट देने पर कानूनी मुहर लगाई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के सभी मेडिकल और डेंटल परीक्षाएं संयुक्त रुप से नीट के जरिए कराने के आदेश के बाद राज्यों के भारी दबाव के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने बीते मई महीने में दो अध्यादेश जारी किए थे। इसके जरिए राज्यों को चालू शैक्षणिक सत्र के लिए नीट से छूट दी गई थी। लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की आज हुई बैठक में बनी सहमति के अनुसार मंगलवार को यह बिल पेश ही नहीं बल्कि पारित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल कांउसिल ऑफ इंडिया से संबंधित कानून में संशोधन के लिए अलग-अलग यह बिल पेश करेंगे। साथ ही मई के आखिर में लाए गए दोनों अध्यादेशों की वजह भी सदन को बताएंगे।