विदेश डेस्क। इस समय सेक्स केलकुलेटर की चर्चा हर जगह हो रही है और यह काफी यूज भी किया जा रहा है। अब तो कई मशहूर सेलिब्रिटी भी इसका यूज करने लगी हैं। इसी सेलिब्रिटी में एक नाम आता है इंगलिश रियलिटी टेलीविजन शो में अपने हुस्न व अदाओं का जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री ख्लो कर्दशियां का, जिन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह सेक्स केलकुलेटर का यूज करती हैं।
एक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, ख्लो अपने फीगर को लेकर हमेशा ही सचेत रहती हैं इसीलिए वह सेक्स के दौरान खर्च होने वाली कैलोरी का हिसाब रखती हैं। इसके लिए वह सेक्स केलकुलेटर का यूज करती हैं।
अपनी आधिकारिक वेबसाइट में इस बात का खुलासा करते हुए ख्लो ने बताया कि यह सेक्स कैलकुलेटर बताता है कि अपने अंतरंग पलों के दौरान आपने कितनी कैलोरी खर्च की । उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक हूं और वर्कआउट करने के लिए प्रेरित होने का इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता।