ब्लैक मनी पर जेटली बोले: सिर उठा के जियो न मुंह छिपा के जियो

arun-jaitley-presents-budget

बिजनेस डेस्क। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज लोगों से अपनी अघोषित संपत्ति की घोषणा करने और सिर उठाकर जीने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार को पता है कि किन क्षेत्रों में कालाधन पैदा हो रहा है लेकिन यह अच्छा नहीं होगा कि वह हमेशा निगाह रखने की प्रक्रिया शुरू करे। जेटली ने कहा कि सरकार को अपने नागरिकों पर भरोसा करना पड़ता है और इसलिए हमेशा उनके लेनदेन पर निगाह रखना बहुत सुखद नहीं है। उन्होंने कहा, जो लोग कमा रहे हैं उन्हें टैक्स देना चाहिए। विशेषकर ऐसे देश में जहां इनकी दरें उचित हैं। भविष्य में किसी भी तरह की बकाया देनदारी पकड़ ली जाएगी।