चीफ सेके्रटरी ने अफसरों के कसे पेंच

alok ranjan
जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक गति लाकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराने एवं परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ताओं के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन इस प्रकार करें कि आम जनता में यह विश्वास जागृत हो कि प्रदेश सरकार उनके विकास हेतु चिन्तित एवं प्रयासरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से प्रतिमाह कानून व्यवस्था की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील घटनाओं पर विशेष नजर रखी जाये और घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी स्वयं जाकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह कम से कम एक थाने का निरीक्षण अवश्य कर घटित घटनाओं की जानकारी एवं विवेचना की समीक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम स्तर पर समीक्षा कर अपराधी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही समय से सुनिश्चित करायी जाये ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में दो वाहनों की व्यवस्था करायी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर सम्बन्धित थाने की पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंच सके।