लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज को यश भारती सम्मान से सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। श्री भारद्वाज को यह पुरस्कार फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा प्रतिभा और योग्यता का सम्मान किया है। राज्य में ऐसी तमाम प्रतिभाएं हैं, जो अपने हुनर एवं उपलब्धियों के माध्यम से देश-दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं।
इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, सांसद श्रीमती डिम्पल यादव तथा प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल मौजूद थे।