नई स्कीम: हर माह 2 रुपये बढ़ेगा रसोई गैस का दाम

gas cyenनई दिल्ली। रियायती दरों पर मिलने वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम हर महीने करीब दो रुपए बढ़ेंगे। डीजल की तर्ज पर एलपीजी और केरोसिन की कीमत भी धीरे-धीरे बढ़ाकर सब्सिडी को समाप्त कर दिया जाएगा। सरकार ने इन पेट्रोलियम पदार्थों से सब्सिडी को खत्म करने के लिए यह तरीका अपनाया है। डीजल के दाम नवंबर 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिए गए थे। ऐसा करने के लिए पिछली संप्रग सरकार ने इसके मूल्य हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए थे। इसी दिशा में बढ़ते हुए राजग सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1.93 रुपये की ताजा बढ़ोतरी की है।