रोजाना पिएं शराब, कम होगा वजन: स्टडी

red wineहेल्थ डेस्क। शराब को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे जानकर शायद आप भी शराब पीना शुरू कर देंगे। वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड के वैज्ञानिकों ने शराब में एक केमिकल रेजविरट्रॉल की खोज की है। यह केमिकल शरीर के फैट सेल्स को ज्यादा फैट हासिल करने से रोकता है। इस स्टडी के मुताबिक, रोजाना दो ग्लास शराब पीने से मोटापा का रिस्क 70 फीसदी कम हो जाता है।
इस स्टडी में 20,000 लोगों का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण से यह बात सामने आई कि जिनलोगों का वजन बढ़ा था, उनलोगों ने ऐल्कोहल का सेवन नहीं किया था।इसके मुताबिक, शाम में शराब लेना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसकी कैलरी से पेट भरा-भरा महसूस होता है और देर रात आपको खाने पर टूट पडऩे का दिल नहीं करता।
यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क की एक अन्य स्टडी में भी कमर की मोटाई और शराब के सेवन के बीच संबंध बताया गया है। इसके मुताबिक, जो लोग रोजाना शराब पीते हैं, उनकी कमर शराब न पीने वाले लोगों की तुलना में स्लिम होती है।