नई दिल्ली (आरएनएस)। फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो इस महीने अपनी छोटी कार क्विड का नया मॉडल पेश करेगी जिसमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जिससे भारत में इस लोकप्रिय मॉडल को और पहुंच प्रदान किया जा सके। कंपनी फिल्हाल 800 सीसी वाला क्विड मॉडल बेचती है और वह इस साल के अंत तक भारतीय कार बाजार में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी अख्तियार करने पर विचार कर रही है। रेनो इंडिया आपरेशन के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा, क्विड भारतीय बाजार में लोकप्रिय है और हम इस महीने एक लीटर ईंजन के मॉडलके साथ नयी पेशकश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लांच किए जाने के बाद से 75,000 क्विड बेची हैं। साहनी ने कहा, एक लीटर ईंइंजन वाले क्विड के साथ हम उक्त खंड में अपनी पेशकश बढ़ाएंगे और प्रवेश स्तरीय खंड में ज्यादा शक्तिशाली वाहन की तलाश कर रहे ग्राहकों की मांग पूरी करेंगे।