लखनऊ (आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उ0प्र0 की लखनऊ इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदेश की बिगडी कानून व्यवस्था और अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाठियॉ भांजी और छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।
एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदेश में शैक्षिक समस्याओं के समाधान, छात्र- छात्राओं तथा महिलाओं के उत्पीडन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
संगठन के प्रदेश मंत्री रमन सिंह तथा संगठन मंत्री सत्यभान सिंह की अगुवाई में एकत्र हुए छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारियॉ दी। कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने लाठियॉ चलाई और छात्रों को दो बसों में भर कर पुलिस लाइन ले जाया गया।