बिजनेस डेस्क। हुंडई मोटर्स ने भी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद हुंडई की कारें 3000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक महंगी हो जाएंगी. बढ़ी हुई कीमतें 16 अगस्त 2016 से लागू होगी. कंपनी ने यह निर्णय कच्चे माल की ज्यादा लागत और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर के मुकाबले रूपए के मूल्य में आई गिरावट को देखते हुए लिया है. इस निर्णय के बाद हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कारें इयॉन और आई-10 की कीमतें 3000 रूपए बढ़ जाएगी. वहीं देश में कंपनी की सबसे महंगी पेशकश प्रीमियम एसयूवी सेंटा-फे के दाम 20,000 रूपए तक बढ़ जाएंगे।