नई दिल्ली (आरएनएस)। विश्व की पहली ट्रांजिट एलिवेटेड बस (टीईबी) के पहले सफ ल ट्रायल रन ने पीएम मोदी का भी दिल जीत लिया है। यह बस की खास बात यह है कि इस पर सड़क पर मौजूद ट्रैफिक का कोई असर नही पड़ता क्योंकि यह बस चलते समय अपने नीचे एक सुरंग बनाती है, जिसमें कारें आराम से चल सकती हैं। प्रधानमंत्री ने सड़क परिवहन मंत्रालय को इस बस के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने को कहा है और साथ में यह भी पता करने को कहा है कि क्या इस तरह की बसें भारतीय शहरों की अत्यधिक व्यस्ततम सड़कों पर चलाई जा सकती हैं। टीओआई की खबर के अनुसार, शीर्ष अधिकारियों के साथ इस हफ्ते हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी ने इस बस का जिक्र किया। बैठक के दौरान हाइवे को विस्तार देने के प्रस्तावों के बारे में प्रेजेंटेशन भी दी गई। आपको बता दें कि, उत्तरी चीन के किनहुआंगदो में 3 अगस्त को इस टेब बस का सफल ट्रायल किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक 22 मीटर लंबी टेब बस एक छोटी ट्रेन की तरह है, जो सड़क के दोनों किनारों को पकड़ चलती है। कहा जा रहा है कि इस 300 से 1200 लोग सफर कर सकते हैं और इस लिहाज से यह भारत के भीड़भाड़ वाले शहरों के लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। करीब दो लेन के बराबर जगह लेने के बावजूद इस बस की खासियत ये है कि सड़क पर दूसरी गाडिय़ों के लिए बहुत ज्यादा जगह मुहैया करा देती है।इसके साथ-साथ यह बस बिजली से चलती है जिस कारण प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिल सकता है। इसी साल मई में चीन की कंपनी ने इस बस की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक कीं थी और तब इसे लैंड एयरबस का नाम भी दिया गया था। यह बस असल में दो लेनों के बराबर चौड़ी है जिसमें सीटिंग कंपार्टमेंट सड़क से बहुत ऊपर है। खास ट्रैक पर चलने वाली यह बस अधिकतम 60 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चलती है।