आईसीसी रैंकिंग: एंडरसन बने 1 नम्बर गेंदबाज

james_andersonदुबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने एडबेस्टन आइसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन को हटाकर दोबारा पहला स्थान हासिल किया।
एंडरसन के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 141 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। एंडरसन इस टेस्ट के शुरू होने से पहले अश्विन से एक अंक पीछे थे, लेकिन अब उन्होंने भारतीय स्पिनर के खिलाफ 12 अंकों की बढ़त बना ली है।
एंडरसन ने तीसरे क्रम के पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में 6 विकेट लेने के बावजूद 6 अंक गंवाने पड़े थे। पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी हो गई है और पहले यासिर शाह, फिर अश्विन और अब एंडरसन शीर्ष पर पहुंचे।