मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खूब चर्चा बटोरी है। लेकिन आज कल जरीन अपने बेहद बोल्ड गाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।जी हां, जरीन और अली फजल पर फिल्माया गया बेहद बोल्ड गाना ‘प्यार मांगा है तुम्ही सेÓ गाना रिलीज हुआ है।
ये गाना जॉर्जिया में शूटिंग किया गया है। इस प्यारे से गीत को अरमान मालिक और निति मोहन ने अपनी आवाज दी है और म्यूजिक दिया है अभिजित वघानी ने गौरतलब है कि कि ये पुराना गाना हिंदी फिल्म कॉलेज गर्ल से लिया गया है।
मूल रूप से इस गाने को संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने कंपोज किया था और किशोर कुमार ने गाया था। यह गाना अभिनेता सचिन और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी पर फिल्माया गया था।
इससे पहले भी जरीना खान फिल्म ‘हेट स्टोरी 3Ó में काफी बोल्ड सीन दे चुकी हैं। इस गाने में दोनों के बेहद इंटिमेट सीन्स भी हैं, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि जरीन खान का ये अब तक का सबसे बोल्ड एण्ड हॉट रिमेक गाना है।