लखनऊ, (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास आज सम्पन्न हुआ। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपनी निर्धारित यूनिफार्म में रहे।
मार्च पास्ट अपरान्ह तीन बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन गोलागंज से प्रारम्भ होकर लखनऊ कैसरबाग, बस स्टैण्ड कैसरबाग चौराहा, सफेदबारादरी, परिवर्तन चौक चौराहा, क्लार्क अवध होटल से होकर सी0डी0आर0आई0 के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ।
मार्च पास्ट में घुडसवार पुलिस, 32 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, 32 बटालियन पी0ए0सी0 बैण्ड, 35 बटालियन पी0ए0सी0टुकडी, यू0पी0पुलिस टुकडी, होमगार्डस टुकडी, 35 बटालियन पी0ए0सी0 बैण्ड, एन0 सी0 सी0 बालक, एन0सी0सी0 बालिका, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सरोजनीनगर, सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर, गोमतीनगर-2, राजेन्द्र नगर, अलीगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल जेल रोड, सेन्ट जोजफ इण्टर कालेज, बाल विद्या मन्दिर चारबाग, राजकीय जुबली इण्टर कालेज,, हुसैनाबाद इण्टर कालेज, ब्वायज इंग्लो बंगाली इण्टर , के छात्रों ने भाग लिया।
मार्च पास्ट में नगर मजिस्ट््रेट विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरबाग सहित अन्य सम्बधित विभागों के अधिकारीध्कर्मचारियों आदि उपस्थित थे।