नई दिल्ली। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान लाल किले पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिय एंड ईराक के आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा की मजबूत तैयारी की गई है।लाल किले की सुरक्षा में इस बार 9000 दिल्ली पुलिस के जवान व पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए जाएंगे। ये जवान उस रास्ते पर तैनात रहेंगे जहां से प्रधानमंत्री व अन्यगुजरेंगे।कार्यक्रम स्थल लाल किले पर 300 शार्पशूटर तैनात होंगे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के भी 50 शार्पशूटर भी इस मौके पर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एनएसजी, स्वात व बीएसएफ के जवान हर 500 मीटर की दूरी पर तैनात होंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब लालकिले की सुरक्षा में ड्रोन डिटेक्टर, पैराग्लाइडर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि 44 टायर किलर को भी लाल किले की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। यूं तो लाल किले की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के पास है, जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा विंग व की टीम दिल्ली पुलिस की मदद करेगी। 300 जवान पूरे साल यहां तैनात रहते हैं, लेकिन 350-400 अतिरिक्त जवानों को यहां तैनात किया गया है।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवासा 7 आरसीआर से लाल किले के बीच की रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी इस दौरान एंबुलेंस की संख्या को भी बढ़ाकर 71 किया जाएगा, इसके अलावा 31 क्यूआरटी भी इस रूट पर तैनात रहेंगी।यहां पर याद दिला दें कि खुफिया एजेंसियों के दिल्ली पुलिस को मिले अलर्ट के मुताबिक हमले के लिए आतंकी आर्मी के ट्रक और पुलिस वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों को 7 आरसीआर से लाल किले तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।