भाजपा ने कांग्रेस को कहा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, लोकसभा कल तक स्थगित

parliyament
नई दिल्ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विपक्ष के प्रश्नकाल स्थगित करने के नोटिस को खारिज कर दिया। भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा उठाया। उन्होंने वाड्रा द्वारा फेसबुक लिखे पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे संसद का अपमान बताया।
उन्होंने कहा कि भारत की जनता बेवकूफ नहीं है। यह देखना पछतावे से भरा है कि भारत का नेतृत्व ऐसे तथाकथित नेता कर रहे हैं।
विपक्षी सांसद भी व्यापम और ललितगेट को लेकर हंगामा करने लगे। स्पीकर ने सांसदों को समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद स्पीकर ने सदन कार्यवाही पहले 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोबारा लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया। दोनों दलों के सांसद एक-दूसरे को पोस्टर दिखा रहे थे। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।