सपना टूटा: पहलवान नरसिंह पर चार साल का बैन

narsingh yadavखेल डेस्क। खेल मध्यस्थता अदालत (कैस) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले में शुक्रवार को चार वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया, जिससे नरसिंह का रियो ओलंपिक में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। नरसिंह को डोपिंग मामले में इस माह के शुरु में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के क्लीन चिट देने के फैसले को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कैस में चुनौती दी थी और कई घंटे की सुनवाई के बाद सर्वाेच्च खेल अदालत ने नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध की शुरुआत आज से ही हो गई।
उधर, नरसिंह यादव ने कहा कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोट्र्स को अपना फैसला कुछ नरम रखना चाहिए था। मैं बर्बाद हो गया हूं। पिछले दो महीनों में मुझे काफी समय मैट से बाहर ही रहना पड़ा, लेकिन देश के सम्मान के लिए खेलने का सपना मेरे मन में था। उन्होंने इस फैसले पर दुख जताते हुए कहा कि रियो ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतने का मेरा सपना छिन गया है। मेरे पहले मुकाबले से 12 घंटे पहले ही क्रूरता से मेरा यह सपना छीन लिया गया। लेकिनए मैं खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सब कुछ करूंगा। अब मैं इसके लिए लड़ाई लड़ूंगा।