यूपी के खनन मंत्री पर मुकदमा दर्ज करने की कोर्ट में अर्जी

gayatri

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। यूपी सरकार में खनन मंत्री गायत्री प्रजापति लगातार विवादों में चल रहें है। लोकायुक्त के यहां से क्लीन चिट मिलने के बाद अब आपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नि व समाजिक कार्यकर्ता डा. नूतन ठाकुर ने मुख्य दण्डाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। श्रीमति ठाकुर ने आरोप लगाया है कि खनन मंत्री द्वारा लगातार उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर एक अर्र्जी भी न्यायालय को दी है। बकौल डॉ नूतन ठाकुर, मंत्री द्वारा कूटरचना के साथ-साथ एक फर्जी महिला खड़ी कर उन्हें और उनके पति आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को बलात्कार और मारपीट जैसे गंभीर मामलों फंसाने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इसके लिए सीजेएम लखनऊ सुनील यादव के समक्ष प्रार्थनापत्र दिया गया है। प्रार्थनापत्र में कहा गया है कि मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद दायर करने के बाद उन्हें पहले फोन पर धमकी मिली और बाद में दो अलग-अलग महिलाओं द्वारा महिला आयोग के माध्यम से बलात्कार के फर्जी आरोप लगाए गए। इनमें एटा की एक महिला का पता जहां गलत निकला वहीं गाजियाबाद की एक अन्य शिकायतकर्ता महिला द्वारा अलग-अलग अभिलेखों पर अलग-अलग हस्ताक्षर किए गए हैं।