बिना पैंट्री कार के भी ट्रेन में लीजिए लजीज खाना

irctc
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) अब बिना रसोई यान वाली ट्रेनों में ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू करने जा रही हैं। रेलवे की इस पहल से लाखों यात्रियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद हैं।
आईआरसीटीसी ने कहा कि सितंबर 2014 में परीक्षण के तौर पर इस सेवा को शुरू किया था। अभी तक पूरे देश में की विभिन्न ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने 6,000 लोगों तक खाना पहुंचाया गया। इनमें से केवल 350 लोगों को फास्ट-फूड तो बाकी सभी लोगों को पारंपरिक भारतीय भोजन उपलब्ध कराया गया। यह प्रयोग सफल रहा।