बदनाम करने के लिए दलित मुद्दे को जिंदा रख रहा विपक्ष: रूपानी

vijay rupaniगांधीनगर (आरएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने राज्य के उना में दलितों पर अत्याचार की घटना पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि विरोधी दल गुजरात को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। रूपानी ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, ”विपक्षी दल गुजरात को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और भाजपा को बदनाम करने के लिए मुद्दे को जिंदा रखने में दिलचस्पी रखते हैं। घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, ”देशभर में दलितों पर अत्याचार के मामलों के आंकड़े साबित करते हैं कि गुजरात ऐसा राज्य है जहां उनके खिलाफ अपराध कम हैं। रूपानी ने गुजरात में दलितों के खिलाफ मामले 300 प्रतिशत बढऩे के कांग्रेस के आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के शासनों में दलितों पर अत्याचार के मामलों की तुलना करें तो भाजपा सरकार में इनमें कमी आई है।