फिर आया भूडोल: कांपी धरती

earthqनई दिल्ली। देश के पश्चिम बंगाल, बिहार और आसम में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। 6.8 रिएक्टर स्केल के इस भूकंप का केंद्र सेंट्रल म्यांमार में बताया गया है। भूकंप के झटके पटना, गुवाहाटी और कोलकाता में महसूस किए गए।
कोलकाता में कार्यालय खाली करवा लिए गए और करीब 10 सैंकेंड तक धरती कांपी। कॉलेज स्टूडेंट्स का कहना है कि जब भूकंप आया तब हमारी टेबल्स थर्राने लगी। सभी लोग क्लास रूम से बाहर की ओर तेजी से भागे।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह में हरियाणा में 3.7 रिएक्टर स्केल का भूंकप आया था। इसका प्रभाव दिल्ली के कुछ इलाकों में भी दिखाई दिया था।