वाराणसी-सुलतानपुर एनएच समेत 3 सड़कों के लिए 154 करोड़

cs deepakलखनऊ। एनएचएआई द्वारा निर्मित सड़कों की मरम्मत समय से न होने पर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर प्रदेश में निर्मित तीन सड़कों की मरम्मत हेतु 154.74 करोड़ रुपये की धनराशि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई द्वारा निर्मित सड़कों की हालत खराब होने के कारण सड़कों को तत्काल ठीक कराने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अलीगढ़-कानपुर एन0एच0-91 सेक्शन हेतु 120 करोड़ रुपये, वाराणसी-सुल्तानपुर एन0एच0-56 सेक्शन हेतु 17.97 करोड़ रुपये तथा वाराणसी-घाघरा ब्रिज एन0एच0-233 सेक्शन हेतु 16.77 करोड़ रुपये की धनराशि अर्थात कुल 154.74 करोड़ रुपये की धनराशि मरम्मत हेतु स्वीकृत की गयी है।
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में एन0एच0ए0आई0 द्वारा निर्मित सभी सड़कों की आवश्यक मरम्मत/अनुरक्षण कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया गया है।