पेलेट नहीं अब मिर्ची बम करेगा नाक में दम

rajnath singhनई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को जम्मू कश्मीर में इस्तेमाल की जा रही पेलेट गन के रिव्यू कर किसी नए नॉन लीथल हथियार को इस्तेमाल में लाने का भरोसा दिलाया है। ख़बरों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पेलेट गन को पावा शेल्स से रिप्लेस करने की योजना पर काम लगभग पूरा कर लिया है। पावा शेल्स को सामान्य भाषा में मिर्ची के गोले भी कहा जाता है और ये पेलेट गन के मुकाबले भीड़ से निपटने में ज्यादा असरदार माने जाते हैं। बता दें कि पावा शेल, मिर्ची के गोले हैं जिससे टारगेट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता। बताया जाता है कि इन गोलों को किसी टारगेट पर दागे जाने से वह कुछ मिनटों के लिए एकदम स्थिर हो जाता है और कुछ कर नहीं पाता। यानी पेलागॉर्निक एसिड वनीलल अमाइड को नॉनिवमाइड के नाम से भी जाना जाता है। यह प्राकृतिक काली मिर्च में पाया जाने वाला कार्बनिक यौगिक है। इसका प्रयोग किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए इरिटेट कर सकता है और वह थोड़ी देर तक कुछ न कर पाने की हालत में जा सकता है। इससे ज्यादा ये गोले हानि नहीं पहुंचाते। फिलहाल घाटी में सेना पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पेलेट गन का इस्तेमाल कर रही है। पेलेट छोटे-छोटे छर्रे होते हैं, जो टारगेट के शरीर में जाकर चुभ जाते हैं। हालांकि इन छर्रों से घायल लोगों की आंखों को काफी नुक्सान पहुंचता है। इससे अंधे होने के कई मामले भी सामने आए हैं। गौरतलब है कि घाटी में 2010 के बाद पहली बार इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। 2010 में हुई हिंसा के दौरान पेलेट गन का पहली बार इस्तेमाल किया गया था और इस हिंसा में 100 लोगों की मौत हो गई थी। राजनाथ सिंह ने दो-तीन दिनों के भीतर ही विवादित पेलेट गन का विकल्प देने की बात कही है और एक्सपर्ट मिर्ची के इन गोलों को ही सबसे बढिय़ा विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय, पुलिस, दिल्ली और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के 7 सदस्यों वाली कमिटी भीड़ को कंट्रोल करने के तरीकों पर मंथन कर रही है। बता दें कि इन शेल्स को सायंटिफि़क ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के तहत लखनऊ स्थित के प्रयोगशाला में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टॉक्सिकॉलजी रिसर्च ने डिवेलप किया था।