विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को परिवहन निगम बसों में यात्रा हेतु स्मार्ट कार्ड की योजना

upsrtc busलखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विशेष श्रेणी के लाभार्थियों (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र रक्षक सेनानियों,मान्यता प्राप्त प्रत्रकारों, राष्ट्र-राज्य पुरस्कृत शिक्षकों विकलांगजनों) को शासन के निर्देशानुसार उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों में प्रदत्त नि:शुल्क यात्रा सुविधा को सुगम व पारदर्शी बनाये जाने के उद्देश्य से विशेष श्रेणी के लाभार्थियों हेतु पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड स्मार्ट-कार्ड निर्गमन की योजना बनायी गयी है तद्नुसार प्रथम चरण में प्रयोगात्मक रूप से,आई0टी0एम0एस0 परियोजना के अन्तर्गत-लखनऊ जनपद के विकलांगजनों,मान्यता प्राप्त प्रत्रकारों एंव राष्ट्रीयध्राज्य पुरस्कृत शिक्षकों हेतु पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड निर्गत किये जाने हेतु विशेष कैम्प पिछले माहों में आयोजित किये जा चुके है। इन विशेष कैम्पों में बनाये गये कार्डो के परीक्षणोंपरान्त सम्बन्धित लाभार्थियों में वितरण पश्चात इन कार्डो के प्रचलन में आने के बाद इनके सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी तथा उल्लेखनीय है कि विशेष श्रेणी के लाभार्थियों (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियोंध्लोकतंत्र रक्षक सेनानियोंध्मान्यता प्राप्त पत्रकारोंध्राष्ट्र-राज्य पुरस्कृत शिक्षकोंध् विकलांगजनों) को उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों में प्रदत्त नि:शुल्क यात्रा सुविधा, परिचय-पत्रध्प्रमाण-पत्रध्कूपन आधरित व्यवस्था यथावत प्रभावी है।
स्मार्ट-कार्ड की पूर्ण व्यवस्था लागू होने तक, शिक्षा विभाग द्वारा परिचय पत्रध्कूपन निर्गमन प्रणाली यथावत लागू रखी जाये, जिससे राष्ट्रध्राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनुमन्य निशुल्क बस यात्रा सुविधा से वंचित न हों।