 लखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कहा कि वर्तमान में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है, इससे बचाव हेतु सतर्कता की नितान्त आवश्यकता है। पुलिस आवासीय परिसर में रहने वाले विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
लखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने कहा कि वर्तमान में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है, इससे बचाव हेतु सतर्कता की नितान्त आवश्यकता है। पुलिस आवासीय परिसर में रहने वाले विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने समस्त पुलिस विभाग को हिदायत देते हुये कहा कि डेंगू बुखार से बचने के लिये समस्त जनपदीय पुलिस लाइन्स, रेलवे पुलिस लाइन्स एवं पीएसी वाहिनियों तथा थाना व चौकी आदि के आवासीय परिसर व कार्यालयों में मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का उपयोग करे। वहीं आवासीय परिसर व कार्यालयों में मच्छरों से बचाव हेतु फ ागिंग तथा कीटनाशक का छिड़काव कराये।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सदैव पूरी बांह के वस्त्र धारण करें, ड्यूटी के समय भी वर्दी की बांहे खुली न रखें तथा जूते मोजे भी इस प्रकार धारण करें कि मच्छर काट न सकें।

