यूपी के 32.8 फीसदी लोगों की राय: टीपू फिर बने सुलतान

AkhileshYadav tajनई दिल्ली (आरएनएस)। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए सर्वे में सीएम अखिलेश यादव अब भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। 32.8 फीसदी लोग उन्हें दूसरी बार सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। हालांकि, सर्वे में उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। इंडिया टीवी और सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, बसपा प्रमुख मायावती सीएम के तौर पर लोगों की दूसरी पसंद हैं। उन्हें 28.2 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर पसंद किया है, जबकि भाजपा बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के तीसरे स्थान पर है। भाजपा के किसी भी सीएम उम्मीदवार को 26 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। वहीं, कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित 5.1 फीसदी लोगों की पसंद हैं। अखिलेश के काम से लोग खुश सर्वे के मुताबिक, 60.8 फीसदी लोग पिछले चार साल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम से खुश हैं, जबकि 38 फीसदी लोगों ने ‘नहींÓमें जवाब दिया।