बड़ी कार्रवाई: भगोड़े माल्या की सम्पत्ति जब्त

Vijay_Mallya_newsबिजनेस डेस्क। हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर न चुकाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी विजय माल्या पर बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने माल्या की 6630 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। इसमें माल्या का एक मॉल, फार्महाउस और माल्या के मालिकाना हक वाले शेयर शामिल हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है, वे मुंबई और बेंगलुरु समेत देश के कई शहरों में हैं। बता दें कि माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। मार्च में भारत छोडऩे के बाद माल्या लंदन में वक्त बिता रहे हैं। सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया था।