ओवैसी ने फिर उगला जहर: मजहबी आधार पर फांसी कबूल नहीं

ovaisi
नई दिल्ली। मुम्बई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी देने के खिलाफ एमआईएम के प्रेसीडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने फिर जहर उगला है। ओवैसी ने पहले से बंद हत्यारों को फांसी पर लटकाये जाने की मांग की है।
ओवैसी ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धर्म को आधार बनाकर फांसी दे रही है। ओवैसी ने कहा कि सरकार मजहब को आधार बनाकर फांसी की सजा तय रही है। उन्होंने कहा कि फांसी की सजा मजहब को आधार बनाकर दी जा रही है। याकूब मेमन को फांसी क्यों दी जा रही है। अगर सूली पर चढ़ाना ही है तो राजीव गांधी के हत्यारों को भी चढ़ाया जाए। इस तरह मजहब को आधार नहीं बनाया जाए। गौरतलब है कि मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी लगना अब तय हो गया है।