वाराणसी में 7500 मीटर लंबा तिरंगा

flag varaवाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने आज एक और बड़ा कारनामा किया। यहां पर राष्ट्रीय एकता की मिसाल बने हजारों हाथ ने 7500 मीटर लंबा तिरंगा थामा, जिससे कि विश्व रिकार्ड बन गया।विश्व का सबसे लंबा तिरंगा लहराने थामने के अभियान की मशाल थामी तो आम जनता से लेकर विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, शैक्षणिक इकाइयों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों ने भी काशी को इस अनुपम पल का साक्षी बनाने में कोई कोताही नहीं की। यह अभिनव कार्यक्रम तिरंगा तुझे प्रणाम सुबह से आज दोपहर दिन तक सोशल मीडिया में छाया रहा।
देखते ही देखते मानो समूचा शहर ही काशी के इस आयोजन का हिस्सा बनने सडक पर उमड़ पड़ा। इस दौरान 7500 मीटर यानी साढे सात किलोमीटर लंबे तिरंगे को थामने हजारों हाथ एक साथ कुछ इस तरह जुड़े कि विश्व रिकार्ड ही बना डाला।
तिरंगे का एक सिरा मड़ौली तिराहे पर रहा तो दूसरा सिरा मोहनसराय में टडिय़ां के पास रहा। हर हर महादेव के नारों संग भारत माता की जयजयकार, वंदेमातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से आकाश भी पूरा राष्ट्रभक्ति में गुंजायमान हो गया।