इसरो की अंतरिक्ष में और एक छलांग

ISRO-HLVनई दिल्ली। अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाने वाला है भारत। इसरो के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट- 3डीआर को ले जाने की खातिर तैयार जीएसएलवी- एफ05 के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बुधवार सात सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे मिशन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट स्थित दूसरे लॉन्च पैड से जीएसएलवी का प्रक्षेपण किया जाएगा। यह अपने साथ अत्याधुनिक मौसम उपग्रह ले कर जाएगा जो देश में मौसम संबंधी सेवाओं के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा। जीएसएलवी- एफ05 के प्रक्षेपण में स्वदेश में विकसित क्रायोजेनिक अपर स्टेज (सीयूएस) को भेजा जाएगा।