फ्लिपकार्ट नहीं करेगा 800 इंजिनियरों की छंटनी

Flipkart (1)बेंगलुरु (आरएनएस)। भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने छंटनी से जुड़ी खबरों को पूरी तरह खंडन किया है। पिछले दिनों एक अखबार ने खबर दी थी कि फ्लिपकार्ट से करीब 800 लोगों की छंटनी होने वाली है।
फ्लिपकार्ट के सीईओ नितिन सेठ ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, हम पूरी तरह से इन खबरों को खारिज करते हैं। यह खबर पूरी तरह गलत है और इसका कोई आधार नहीं है। हम यह कन्फर्म करते हैं कि आने वाले महीनों में कोई छंटनी नहीं होने वाली।
शनिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि फ्लिपकार्ट अपनी टीम से 800 लोगों को निकालने वाला है और 1000 इंजिनियर्स वाली टेक टीम पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। नितिन सेठ ने बताया, टेक टीम और कॉर्पोरेट टीम सहित किसी भी टीम से कोई भी छंटनी नहीं होगी। हमारे कुछ बिजनस गोल हैं और उसे पूरा करने के लिए टैलेंट को हायर करते रहेंगे।अगस्त में फ्लिपकार्ट ने अपनी टॉप लीडरशिप मे बड़ा फेरबदल करते हुए कल्याण कृष्णमूर्ति को दो बड़ी बिजनस यूनिट्स का दारोमदार दे दिया था। कल्याण टाइगर ग्लोबल छोड़ के फ्लिपकार्ट में आए हैं।