जेएनयू ने फिर किया लाल झंडे को सलाम

jnu-1नई दिल्ली। जेएनयू में एक बार फिर से लाल झंडा लहराया है. लेफ्ट गठबंधन ने छात्र संघ चुनाव में चारों पदों पर कब्जा कर लिया है. लेफ्ट विचारधारा से और एबीवीपी के बीच नौ फरवरी की घटना के बाद परिसर में अपनी अपनी विचाराधारा के प्रभाव की जंग थी. नौ फरवरी को परिसर में कथित रूप से राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे जिसके बाद देशद्रोह के मामले में निवर्तमान जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. पहली बार भाकपा माले की छात्र शाखा आइसा ने माकपा की एसएफआई के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन ने काउंसलर की भी 31 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की।