सुप्रीम कोर्ट का फैसला: देश के सभी पुलिस थानों व जेलों में लगे सीसीटीवी

supreem court
नई दिल्ली। पुलिस स्टेशनों में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आगे आया है। कोर्ट ने खासकर यूपी के थानों में हो रही घटनाओं को तव्वजों दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में सभी राज्य सरकारों को जेलों और पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया।
सर्वोच्च अदालत ने एक मानवाधिकार संगठन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही सभी थानों के लॉकअप भी सीसीटीवी की नजर में रहें।
अदालत ने यह भी कहा कि सभी थानों में कम से कम दो महिला अधिकारी हों। सभी राज्य सरकारों को अपने यहां मानवाधिकार आयोग का गठन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।