दुनिया के नक्शे पर होगा मोदी का एडाप्टेड गांव

n modi
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिस जयापुर गांव को गोद लिया है,उसकी तस्वीर विकास से बदल रही है। प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना के तहत भारत ब्रॉड बैंड निगम लिमिटेड और बीएसएनएल मिलकर जयापुर गांव के पंचायत भवन को इंटरनेट से जोडऩे की तैयारियां लगभग पूरी कर चुके हैं। साथ ही इस गांव में जल्द ही पंचायत भवन के सामने विश्रामलय के पास पुलिस बूथ बनाने का प्रपोजल भी तैयार हो गया है।
विकास कार्यों की देख-रेख करने वाले प्रधान के प्रतिनिधि नारायण पटेल ने बताया कि पुलिस बूथ जल्द बनाया जाएगाए जिसमें छह पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती रहेगी। वहीं, पंचायत भवन में नेट की बात से गांव के युवाओं में काफी जोश दिखाई पड़ रहा है। दूसरी ओर, निगम के अधिकारियों ने गांव को वाईफाई सिस्टम से जोडऩे की बात को खारिज किया है। बीएसएनएल के अधिकारी प्रमोद दुबे ने बताया कि पंचायत भवन के कमरे में मशीन लगा दिया गया है। प्रयास है कि एक हफ्ते के अंदर पंचायत भवन को नेट से जोड़ दिया जाएगा। कितने पीसी रखे जाएंगे, इसका निर्धारण दूसरे अधिकारियों और संबंधित विभागों द्वारा तय होगा।