विश्व की पॉवरफुल विमेन बनीं अरुंधती

Arundhati-Bhattacharyaबिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं की सूची में तीन भारतीय हैं। अमेरिका को छोड़कर विश्व के अन्य देशों की महिलाओं की सूची को फॉर्चून ने जारी किया है। भारत की शीर्ष महिला बैंकर एसबीआई प्रमुख अरुंधती भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और ऐक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा इस लिस्ट में शामिल हैं। फॉर्चून की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं स्पने के बैंकों सैंटेंडर की प्रमुख ऐना बोटीन। भारत की अरुंधति भट्टाचार्य सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि चंदा कोचर पांचवें और शिखा शर्मा 19वें स्थान पर हैं।