ऑनलाइन कॉलगर्ल रैकेट का पर्दाफश

sex racketजम्मू (आरएनएस)। पुलिस ने जम्मू के होटलों में चल रहे ऑनलाइन कॉलगर्ल रैकेट का पर्दाफ ाश करते हुए सात महिलाओं और पांच ग्राहकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह छापेमारी शहर के रेजीडेंसी रोड, पीरमि_ा व बख्शी नगर स्थित तीन होटलों में एक साथ की। फिलहाल आरोपियों को जानीपुर थाने ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि इस रैकेट के तार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मुंबई से भी जुड़े हुए हैं। जम्मू पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कई होटलों में ठहरने वाले लोगों को बिचौलिए कॉलगर्ल मुहैया करवाते हैं। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक बिचौलिया लगा, जिसने पूछताछ के दौरान रेजीडेंसी रोड, पीर मि_ा के अलावा बख्शी नगर व कुछ अन्य होटलों के बारे में बताया, जहां ठहरने वाले ग्राहकों को लड़कियां मुहैया करवाई जाती हैं। पुलिस ने जब इन तीनों होटलों में एक साथ दबिश दी तो वहां से सात महिलाएं और पांच ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस को जांच में पता चला कि इन होटलों में ठहरने वाले कई ग्राहक ऐसे भी थे जो कॉलगर्ल के लिए ही वहां आते थे। लड़कियों की बुकिंग ऑनलाइन ही कर ली जाती थी ताकि ग्राहक के पहुंचते पर उन्हें उन तक सीधे पहुंचाया जा सके। जिस्मफरोशी का यह अवैध धंधा पिछले काफी समय से इन होटलों में चल रहा था। इसमें पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है क्योंकि पुलिस का होटलों में ठहरने वाले लोगों की जानकारी हासिल करने के लिए आना-जाना लगा रहता है।