शहाबुद्दीन: मिलेगी बेल या जेल, फैसला आज

shahabuddin1पटना। एक दशक बाद 10 सितंबर को जमानत पर रिहा हुए राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। जमानत रद करने के लिए दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते हुए पिछले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन से जवाब तलब किया था। शहाबुद्दीन की ओर से प्रसिद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी को उनका पक्ष रखना था। लेकिन वो कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। इस बीच राज्य सरकार ने भी नया वकील नियुक्त कर दिया है।
चंदा बाबू के तीन पुत्रों की हत्या के आरोपी मो. शहाबुद्दीन को पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष एवं न्यायाधीश अमिताभ राय की खंडपीठ ज़मानत दिए जाने के मामले पर सुनवाई करेगी। राज्य सरकार ने एक सीनियर अधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट में खड़ा करने का फैसला किया है। अब राज्य सरकार की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी बहस में भाग लेंगे। उनके साथ अधिवक्ता गोपाल सिंह भी सुनवाई में सहयोग करेंगे। गोपाल सिंह ने पिछली बार सरकार का पक्ष रखा था। शहाबुद्दीन ने प्रसिद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी को अपना अधिवक्ता बनाया था लेकिन व्यक्तिगत कारणों से राम जेठमलानी कोर्ट में मौजूद नहीं रहेंगे। शहाबुद्दीन ने कहा कि उनकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट में शोएब अहमद और शेखरन करेंगे।