टाटा स्काई के फैमिली जिंगालाला में अमिताभ के 7 अवतार

Amitabh-Bachchanमुंबई (आरएनएस)। डीटीएच इंडस्ट्री के सबसे तेजी से बढ़ रहे ब्रांड और खोजपरक सेवाओं में अग्रणी, टाटा स्काई ने अपने नवीनतम कैंपेन ‘फैमिली जिंगालालाÓ को लॉन्च किया है। अमिताभ बच्चन को इस कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निदेशक – शूजित सरकार द्वारा निर्देशित कैंपेन में रूपहले पर्दे के आइकॉन, अमिताभ बच्चन को सात अनूठे अवतारों में फिल्माया गया है जिसका प्रसारण 24 सितंबर, 2016 को किया गया। टाटा स्काई के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर, मलय दीक्षित ने कहा, ”टीवी देखना एक पारिवारिक गतिविधि है। टीवी पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। लेकिन वे ऑफर पर मिलने वाले स्तरहीन मनोरंजन के अभ्यस्त हो चुके हैं, क्योंकि ये सस्ते या फिर मुफ्त में मिलते हैं। इसका उद्देश्य दर्शकों को यह दिखाना है कि यदि वे टाटा स्काई को सब्सक्राइब करते हैं, तो उन्हें व्यापक तरह के मनोरंजन एवं अच्छी गुणवत्ता वाली सेवा मिल सकेगी। इस कैंपेन में श्री बच्चन अपरंपरागत बोहेमियाई रूप में शोमैन की भूमिका निभाते हुए दिखते हैं, (स्वयं) एक सामान्य परिवार की कहानी को गाकर सुनाते हैं। वो इस बात का खुलासा करते हैं कि विभिन्न तरह के मनोरंजन के लिए सर्वोत्तम डीटीएच कनेक्शन – टाटा डीटीएच को सब्सक्राइब करके उनकी सभी आवश्यकताएं पूरी हो सकती हैं । श्री मलय ने बताया, ”फैमिली जिंगालाला देश की उन 85 प्रतिशत जनसंख्या पर लक्षित है जो महानगरों के बाहर रहती है। सभी आयु एवं सामाजिक-आर्थिक समूहों के लिए, इस सोच को जीवंत करने के लिए श्री बच्चन की अपेक्षा भारत में कोई भी सर्वश्रेष्ठ मनोरंजनकर्ता नहीं हो सकता है।
‘फैमिली जिंगालालाÓ कैंपेन में ऐसे सामान्य परिवार की कहानी कही गई है, जहां हर सदस्य को अलग-अलग तरह के मनोरंजन एवं कंटेंट पसंद है। अमिताभ बच्चन बताते हैं कि टाटा स्काई के जरिए ये आवश्यकताएं कैसे पूरी की जा सकती हैं, और उन्होंने ब्रांड की विस्तृत पेशकशों और परिवार के दैनिक जीवन में इसके महत्व के बारे में रेखांकित किया है।